पहले लागू मोबाइल मतदान से बिहार ने नगरपालिका उपचुनावों में कमाया रिकॉर्ड

 E voting through mobile first time in country 62 percent voting in general  by elections of 6 municipal bodies of bihar देश में पहली बार मोबाइल से ई- मतदान; बिहार के 6 नगर

जून 2025 में बिहार भारतीय राज्यों में पहला राज्य बना जिसने छह नगर पंचायतों में मोबाइल वोटिंग (E‑SECBHR ऐप) के माध्यम से नगरपालिका उपचुनाव संपन्न करवाए। फेस पहचान, ब्लॉकचेन और वेरिफिकेशन सक्षम इस प्रणाली ने वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं, प्रवासियों और दिव्यांगों को घर से मतदान का अधिकार दिया। इसमें वोटिंग प्रतिशत 70.2% रहा, जबकि पारंपरिक वोटिंग बूथों पर केवल 54.6% मतदान हुआ।


Previous Post Next Post